1. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी लगातार दूसरी बार अपने नेतृत्व में सरकार बनाएगी और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी को दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी का साथ मिला है. राजभवन से न्यौता मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि वह रविवार को राजभवन में दोपहर सवा दो बजे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. खट्टर ने बताया कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. https://bit.ly/32Zh0fj


2. अजय चौटाला को दो सप्ताह का फरलो मिला है और वह कल सुबह तक जेल से बाहर आएंगे. तिहाड़ जेल के एआईजी राजकुमार चौहान ने फरलो मिलने की पुष्टि की. अजय चौटाला जेल से बाहर आने के बाद अपने बेटे दुष्यंत चौटाला की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. https://bit.ly/2p6kX35


3. महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की भूमिका को लेकर मातोश्री में बैठक हुई. बैठक में उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर 50-50 फॉर्मूले की बात दोहराई. लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों दलों के पास ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री का कार्यकाल होगा. ठाकरे ने कहा कि बाकी सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय हमें मिलेंगे. https://bit.ly/2qFcGmT


4. अयोध्या में आज योगी सरकार की तरफ से 'दीपोत्सव' समारोह का आयोजन किया गया. यहां रिकॉर्ड 5 लाख 51 हजार दीये जलाए गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यननाथ ने कहा कि हमारा शासन राम राज्य का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अयोध्या नाम से डरती थीं. मैं मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद दर्जनों बार आया. https://bit.ly/2JoCZEu


5. आवास और शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद भवन और आसपास की दूसरी ऐतिहासिक इमारतों के पुनर्विकास की योजना के मद्देनजर कहा है कि राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक के स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. पुरी ने संसद भवन पुनर्विकास योजना के तहत बनने वाली इमारतों के डिजाइन बनाने सहित और कामों की जिम्मेदारी गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट बनाने वाली कंपनी एचसीपी डिजाइन को सौंपने की जानकारी दी. https://bit.ly/32Smx72


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.