नई दिल्ली: आज देश भर में छत्रपति शिवाजी महराज की 388वीं जयंती मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश भर के कई लोग शिवाजी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं. मोदी ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर कर छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजली अर्पित की है. माना जाता है कि शिवाजी की मां ने शिवाजी देवी शिवाई के नाम पर उनका नाम रखा था. शिवाजी को महाराष्ट्र में भगवान की तरह पूजा जाता है.
कौन थे शिवाजी?
शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनके पिता शाहजी भोसले सेना में सेनापति थे. छत्रपति शिवाजी ने देश में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. शिवाजी के अंदर बचपन में शासक वर्ग की क्रूर नीतियों के खिलाफ लड़ने की ज्वाला जग गई थी. उन्होंने कई सालों तक मुगल शासक औरंगजेब से लोहा लिया था.
शिवाजी को भारत के एक महान योद्धा और कुशल रणनीतिकार के रूप में जाना जाता है. शिवाजी ने गोरिल्ला वॉर की एक नई शैली विकसित की थी. शिवाजी ने अपने राज काज में फारसी की जगह मराठी और संस्कृत को अधिक प्राथमिकता दी थी.