Today in History, 25 October: स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव हुए
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2018 08:21 AM (IST)
Today in History, 25 October: साल 1951 में आज ही के दिन भारत में पहली बार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 200 साल की गुलामी के बाद आजाद हुए भारत में पहली लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह था.
नई दिल्ली: भारत दुनिया का सबसे विशाल लोकतांत्रिक देश है. आज हम भले इसमें कमियां देखते हों, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह देश के हर नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अवसर देता है. आजादी के फौरन बाद पहले लोकसभा चुनाव के लिए 25 अक्टूबर 1952 को वोट डालने वाले उन 17 करोड़ से अधिक भारतीय मतदाताओं के रोमांच का अनुमान लगाइए, जिन्होंने अंग्रेजों के इस अनुमान को गलत साबित कर दिया कि भारतीय समाज लोकतंत्र का दायित्व निभा नहीं पाएगा. 25 अक्टूबर की तारीख में देश दुनिया के इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1296: संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली. 1881: स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और महानतम कलाकारों में शुमार किए जाते हैं. 1947: कश्मीर के महाराजा हरि सिंह भारत आए और पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की. 1950: चीन ने कोरिया की लड़ाई में उत्तर कोरिया का साथ देते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ कदम रखा. 1951: आजादी के बाद भारत में पहले आम चुनाव. 1964: राष्ट्रपति कौंडा ने जाम्बिया में सत्ता संभाली. ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल करने वाला जाम्बिया नौवां अफ्रीकी देश. 1964: भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘‘विजयंत’’. 1980: उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुध्यानवी का निधन. 1983: अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन के आदेश पर छोटे से कैरेबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर कब्जा किया. इससे पहले वामपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री मौरिस बिशप मारे गए. 1990: मेघालय के संस्थापक और राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसन अंपांग संगमा का निधन.