23 अक्टूबर  1940: फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले का जन्म. उनका पूरा नाम एडसन अरांतस डो नासिमेंतो है. 'जादूगर' पेले तीन बार विश्व कप जीतने वाली ब्राजील टीम का हिस्सा रहे.

1947: गेर्टी कोरी और उनके पति कार्ल कोरी को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1956: बुडापेस्ट में व्यापक प्रदर्शन के साथ हंगरी की क्रांति का सूत्रपात. सोवियत शासन के खात्मे की मांग को लेकर हंगरी के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए.

1956: विश्व शांति के लिए परमाणु ऊर्जा का योगदान बढ़ाने के उद्देश्य से अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की स्थापना.

1998: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फलस्तीनी नेता यासर अराफात ने ‘धरा के लिए शांति’ संधि पर हस्ताक्षर किए.

2001: एपल ने आईपॉड को बाजार में उतारा. छोटे से आईपॉड ने हजारों गीतों को सुनने वाले की जेब में पहुंचाने का काम किया.

2002: मास्को में चेचेन बागियों ने एक सांस्कृतिक केन्द्र पर हमला किया और थिएटर देखने आए तकरीबन 700 लोगों को बंधक बना लिया.