नई दिल्लीः छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1627 को मराठा परिवार में शिवनेरी (महाराष्ट्र) में हुआ था. शिवाजी के पिता शाहजी और माता जीजाबाई थीं. वे एक भारतीय शासक थे जिन्होंने मराठा साम्राज्य खड़ा किया था. लोग उन्हें स्वतंत्रता-सेनानी के रूप में भी याद करते हैं. उनकी वीरता के कारण ही उन्हें एक महान स्वतंत्रता-सेनानी के रूप में जाना जाता है. शिवाजी ने ही गुरिल्ला युद्ध की शैली विकसित की थी.


· 1473: हालैंड के खगोल-विज्ञानी निकोलस कॉपरनिक्स का जन्म, जिन्होंने अंतरिक्ष में पृथ्वी की स्थिति सहित कई अहम गिनती कीं.


· 1630: मराठा साम्राज्य के पहले शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म.


· 1878: अमेरिका के प्रसिद्ध आविष्कारक और खोजकर्ता थॉमस एडिसन ने फोनोग्राफ का पेटेंट कराया.


· 1986: भारत में पहली बार कंप्यूटर के द्वारा रेलवे टिकटों के आरक्षण की प्रणाली शुरू की गई.


· 1997: चीन में आर्थिक सुधारों की नींव रखने वाले तंग श्याओ पिंग की मौत के साथ ही एक युग का अंत.


· 2000: मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने लेबनान का दौरा किया. यह 1952 के बाद दोनो देशों के बीच इस तरह की पहली यात्रा थी.


· 2003: अमेरिका पर 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई. तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले इस हमले में यह पहली सजा थी.


· 2008: फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा के राष्ट्रपति पद से औपचारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह उनके भाई ने सत्ता संभाली.


· 2006: पाकिस्तान ने हत्फ़ के दूसरे रॉकेट का परीक्षण किया और इसे अब्दाली नाम दिया.


मारा गया पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड