Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कुंदथुर इलाके में एक नवविवाहित सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोड़े की रहस्यमय मौत से सनसनी फैल गई है. कुंद्रथुर के पास तीसरे चरण, थलापति स्ट्रीट में एक घर में 25 साल का विजय किराए पर रह रहा था. विजय चेन्नई की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहा था. वह अपनी सहकर्मी 24 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवश्री से प्यार करता था और 13 तारीख को दोनों ने शादी कर ली और कुंद्रथुर इलाके में किराए पर रहने लगे. 

Continues below advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची

जब कल रात दोनों घर से बाहर नहीं निकले तो लड़की की बहन ने जाकर देखा. दरवाजा काफी देर से नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कुंद्रथुर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई. अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर युवश्री मृत पड़ी थी और विजय ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे वे चौंक गए. 

Continues below advertisement

पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या 

इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की. पुलिस की जांच में पता चला कि लव मैरिज करने वाले दोनों के बीच शादी के बाद मतभेद बढ़ गए थे. इसलिए पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई के दौरान पति ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी और खुद भी आत्महत्या कर ली होगी, ऐसा पुलिस ने बताया है. 

इसके अलावा, इस घटना का कोई और कारण है या नहीं, इस पर कुंद्रथुर पुलिस जांच कर रही है. शादी के नौ दिन बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर नवविवाहित जोड़े की मौत से हड़कंप मच गया है. युवश्री के शरीर पर कोई चोट नहीं थी, लेकिन उसके चेहरे पर तकिया जैसी किसी चीज का इस्तेमाल कर दम घोंटकर हत्या की गई होगी, इस कोण से जांच की जा रही है.