त्रिपुरा में बांग्ला भाषी वोटर्स पर TMC की नजर, कल राज्य का दौरा करेंगे अभिषेक बनर्जी
तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कल त्रिपुरा का दौरा करेंगे साथ ही दोपहर के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अगरतला: तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कल त्रिपुरा का दौरा करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, 23 सदस्यीय I-PAC प्रतिनिधिमंडल की हाउस कस्टडी का विरोध करने के लिए, जो वहां पार्टी के आधार के संभावित विस्तार का आकलन करने के लिए गए थे.
वह दोपहर में त्रिपुरेश्वरी मंदिर जाएंगे और अगरतला के होटल पोलो टावर्स में 3.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आपको बता दें, प्रशांत किशोर के नेतृत्व में 23 सदस्यीय I-PAC टीम को 48 घंटे से अधिक समय, 27 जुलाई तक नजरबंद रखा गया था. टीम के सभी सदस्यों का RT-PCR परीक्षण किया गया, और परिणाम नेगेटिव आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. उन्हें 1 और 2 अगस्त को थाने में भी तलब किया गया है.
#MissionTripura of @AITCofficial
— Manogya Loiwal मनोज्ञा लोईवाल (@manogyaloiwal) August 1, 2021
MP @abhishekaitc to visit #Tripura on 2nd August. He will Visit to Tripureswari temple in afternoon and then hold a Press Conference in #Agartala
त्रिपुरा में बांग्ला भाषी आबादी को देखते हुए, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस उत्तर-पूर्वी राज्य पर अपनी नजरें गड़ा दी है. 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए I-PAC पंक्ति ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजीपी सरकार के खिलाफ टीएमसी को खड़ा कर दिया है.
60 सदस्यीय त्रिपुरा संसद में कोई टीएमसी विधायक नहीं होने के कारण, एआईटीसी सत्तारूढ़ बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन के खिलाफ "एंटी-इनकंबेंसी" कारक का लाभ उठाकर अपने लिए एक जगह बनाने का प्रयास कर रहा है. 2018 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन वाम मोर्चे का 25 साल का शासन को हराकर, जीत के साथ समाप्त हुए थे.
2018 के त्रिपुरा विधान सभा चुनावों में, बीजेपी ने 43% वोटों के साथ बहुमत (59 में से 36) सीटें जीती थी और मुख्यमंत्री के रूप में बिप्लब कुमार देब के साथ सरकार बनाई थी. 42.7% वोट प्राप्त करने के बावजूद, पूर्व सत्तारूढ़ वाम मोर्चा गठबंधन ने केवल 16 सीटें हासिल की थी.
यह भी पढ़ें.
Petrol Diesel Price: जानें बीते एक महीने में कितने बढ़े दाम, कोरोना काल में लगा पेट्रोल का शतक
Airstrike on Taliban Terrorists: तालिबान पर अफगानिस्तान की बड़ी कार्रवाई, एयरस्ट्राइक कर 254 आतंकियों को किया ढेर
Source: IOCL





















