TMC MLA Idris Ali: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला विधानसभा क्षेत्र से बागी विधायक इदरीस अली के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है. विधायक इदरीस अली ने पार्टी नेतृत्व पर पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में पैसे के बदले उम्मीदवारों को टिकट देने का आरोप लगाया था. पश्चिम बंगाल कैबिनेट के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ''इस मामले की जानकारी सीएम ममता बनर्जी को दी जाएगी और उनके निर्देशों के आधार पर मामले को आंतरिक अनुशासन समिति को भेजा जाएगा.''


टीएमसी विधायक पर होगी कार्रवाई


कैबिनेट के सदस्य ने आगे कहा, ''इदरीस अली पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वह पहले लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. पहले भी एक आंतरिक अनुशासन समिति ने उनकी निंदा की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अपने तौर-तरीके को सुधारने के मूड में नहीं हैं. पार्टी उनकी ताजा टिप्पणियों को हल्के में नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री को सूचित किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.''


विधायक इदरीस अली ने क्या कहा था?


पार्टी ने इस तथ्य पर भी विशेष ध्यान दिया है कि विधायक इदरीस अली ने मीडियाकर्मियों के सामने ये टिप्पणियां तब कीं थी जब वह राज्य विधानसभा परिसर में थे. विधायक इदरीस अली ने कहा था, "कई जिलों में, विशेषकर मुर्शिदाबाद में पंचायत चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों के चयन में पैसा निर्णायक फैक्टर रहा है. पार्टी के टिकट सुनिश्चित करने के लिए धन एकत्र करने के लिए जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष मुख्य रूप से जिम्मेदार थे. यहां तक कि उम्मीदवारों के तय किए गए नाम भी आखिरी क्षणों में बदल दिए गए और जाहिर तौर पर इसमें पैसे की भूमिका रही. सबसे पहले जिले में ब्लॉक अध्यक्ष को बदलने की जरूरत है." हाल ही में हुए बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी रही.


ये भी पढ़ें:  'BJP को महिला शक्ति की बात नहीं करनी चाहिए', आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज