Derek O Brien Suspended: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. सदन दौरान अमर्यादित व्यवहार के चलते उनके ऊपर कार्रवाई की गई है. डेरेक ओ ब्रायन को बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है. इसके पहले आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है.


राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार हंगामा हो रहा था. इसी दौरान टीएमसी सांसद खड़े होकर चर्चा की मांग करने लगे. इस पर आसन पर मौजूद सभापति जगदीप धनखड़ ने ब्रायन को जोर से डांचते हुए  बैठने को कहा. इसके बावजूद ब्रायन चुप नहीं हुए तो सभापति अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कहा कि मैं माननीय सदस्य डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेता हूं.


पीयूष गोयल ने पेश किया निलंबन प्रस्ताव


सभापति के डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेने के बाद राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. पीयूष गोयल ने कहा, सदन की कार्यवाही में लगातार खलल डालने, सभापति की बात न मानने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए मैं डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ बाकी सत्र के लिए निलंबन का प्रस्ताव पेश करता हूं, जिसे आसन ने मंजूर कर लिया.


इसके बाद सभापति धनखड़ ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया जाता है और इस सत्र के लिए निलंबित किया जाता है. इसके साथ ही सभापति धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी.


संजय सिंह को किया जा चुका है निलंबित


इस सत्र में ये पहला मौका नहीं है जब राज्यसभा से किसी सदस्य को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया हो. इसके पहले आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह को भी राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जा चुका है.


वहीं, लोकसभा में विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की. गोगोई ने ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. हालांकि, पहले ऐसा कहा जा रहा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देख भड़की बीजेपी, कांग्रेस बोली- डॉक्टर साहब का होना तुम्हारे आका...