West Bengal School Jobs Scam: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद अभिषेक बनर्जी से बुधवार (13 सितंबर) को पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल नौकरियों घोटाले के मामले में ईडी ने पूछताछ की. उनसे करीब 9 घंटे पूछताछ की गई. टीएमसी महासचिव बनर्जी सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे. इस कारण वह 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में भी शामिल नहीं हो सके. 


पूछताछ के बाद तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि वे अपना और मेरा दोनों का वक्त बर्बाद कर रहे हैं. एजेंसी के अधिकारियों की भी गलती नहीं है वे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.  9-10 की पूछताछ के बाद भी शून्य निष्कर्ष निकला होगा, पहले जितनी बार भी पूछताछ के लिए बुलाया गया उसका भी यही निष्कर्ष रहा है. जो राजनीतिक रूप से नहीं लड़ पाते वे इस तरह से एजेंसी का दुरुपयोग करते हैं. जितनी बार हमें परेशान किया जाएगा जनता तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी. 


'मुझे रोकने का प्रयास कर रही है बीजेपी'
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक आज होने वाली थी इसलिए मुझे ईडी की ओर से आज समन किया गया. मैं समिति का सदस्य हूं, आज सुबह 11:30 मुझे बुलाया गया, इससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी यह सब देख कर ईडी के माध्यम से मुझे रोकने का प्रयास कर रही है. मैं इसका फैसला जनता के ऊपर छोड़ता हूं.


ED के सभी सवालों के दिए जवाब
टीएमसी नेता ने कहा, "मैं सबका धन्यवाद करता हूं और मैं खुश हूं कि आज वह बैठक (INDIA गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक) हुई. आने वाले दिन में यह लड़ाई जारी रहे इसकी आशा है, जो समिती बनी है. उसमें से नोटिस सिर्फ तृणमूल पार्टी से मुझे आया, इससे पता चलता है कि उस गठबंधन को साकार करने में तृणमूल कांग्रेस की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. मुझे आज जान बूझकर समन किया गया. मैं ईडी के सामने पेश हुआ और उनके सवालों के जवाब दिए."


लीप्स एंड बाउंड्स के साथ लिंक पर जानकारी
इससे पहले एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि अभिषेक बनर्जी को स्कूल भर्ती में अनियमितताओं के संबंध में सबूत उपलब्ध कराने के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के बारे में विस्तार से बताते हुए ईडी अधिकारी ने कहा कि ईडी बनर्जी से उनकी भूमिका और 'लीप्स एंड बाउंड्स,' के साथ उनके लिंक के बारे में पूछताछ करेगी. बता दें कि यह कंपनी कथित तौर पर घोटाले में शामिल थी.


अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं बनर्जी
यह पूछे जाने पर कि क्या बनर्जी ईडी के अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं, अधिकारी ने हां में जवाब दिया. हालांकि, लेकिन कुछ एरिया ऐसे हैं, जिन पर स्पष्ट नहीं हैं. हमारे अधिकारी उनसे ये जवाब जानने की कोशिश कर रहे हैं.'


कलकत्ता हाई कोर्ट में किया था पूरक हलफनामा दायर
इससे पहले बनर्जी ने मंगलवार (12 सितंबर) को कलकत्ता हाई कोर्ट के समक्ष एक पूरक हलफनामा दायर किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ईडी ने उन्हें नया समन जारी किया है, जबकि एजेंसी ने पहले के समन को चुनौती देने वाला उनका पुनरीक्षण आवेदन लंबित है. ऐसे में एजेंसी का नया समन कानूनी रूप से वैध नहीं है.


यह भी पढ़ें-


संसद के विशेष सत्र का एजेंडा आया सामने, संविधान सभा से लेकर आज तक की उपलब्धियां पर होगी चर्चा, 4 बिलों का भी जिक्र