Kunal Ghosh On Bangladesh Ruckus: बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसको लेकर भारत में भी विरोध प्रदर्शन और विरोध दर्ज कराया जा रहा है. मामले पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बीजेपी और केंद्र सरकार से सवाल किया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या कर रही है? टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा कि बीजेपी इसको लेकर सिर्फ राजनीति कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "नागेंद्र मठ और नागेंद्र मिशन ने बांग्ला नागरिक मंच के साथ मिलकर कल एक विशाल रैली और बैठक की. हमने एक प्रस्ताव पारित किया क्योंकि राज्य सरकार का बांग्लादेश की घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. बांग्लादेश से संबंधित कार्रवाई करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. हमने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिलने का प्रस्ताव पारित किया और उन्हें लोगों की भावनाओं के बारे में केंद्र सरकार को बताना चाहिए.”
‘केंद्र सरकार को तुरंत उठाने चाहिए प्रभावी कदम’
उन्होंने आगे कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्होंने हमारी भावनाओं को बताने के लिए सहमति व्यक्त की है. बांग्लादेश के मुद्दे पर केंद्र सरकार क्या कर रही है? वे पूरी तरह से चुप हैं. बीजेपी पश्चिम बंगाल में धर्म पर राजनीति कर रही है. वे बांग्लादेश की स्थिति के बारे में भावनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं. केंद्र सरकार को तुरंत और प्रभावी कदम उठाने चाहिए."
भारत के विदेश सचिव ने की बांग्लादेश के विदेश सलाहकार से मुलाकात
उधर, भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आज सोमवार (09 दिसंबर, 2024) को ढाका में बांग्लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की. इसके बारे में जानकारी देते हुए विक्रम मिस्री ने कहा, “हमने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अपना पक्ष रखा है और संबंधित चिंताओं के बारे में भी अवगत कराया. इसके साथ ही धार्मिक संपत्तियों पर हमलों के बारे में भी चर्चा की गई.”
ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश में जमानत...', चिन्मय कृष्ण दास को मिला ईसाई धर्मगुरु का साथ, मोहम्मद यूनुस को दे डाली नसीहत