TMC Candidate List: संदेशखाली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार की चौतरफा किरकिरी हुई है. इस बीच जिस बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में संदेशखाली पड़ता है, वहां की मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां का टिकट पार्टी ने काट दिया है.


कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार (10 मार्च) को तृणमूल कांग्रेस की महारैली हुई है. जन गर्जन के नाम से हुई इस रैली में पार्टी ने राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें बशीरहाट से पार्टी के पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को टिकट दिया गया है.


खास बात ये है कि संदेशखाली विवाद से पहले भी नुसरत जहां पर इस बात के आरोप लगते थे कि वह अपने संसदीय क्षेत्र की खोज खबर नहीं रखतीं. माना जा रहा है कि इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस ने उनका टिकट काटा है.


विवादों से रहा है नाता


बंगाली सिनेमा की अभिनेत्री से लेकर राजनीति की गलियों तक का सफर बखूबी तय करने वाली नुसरत जहां का विवादों से पुराना नाता रहा है. 8 जनवरी 1990 को कोलकाता में जन्मीं नुसरत जहां ने फिल्मों में राज चक्रवर्ती की फिल्म शोत्रु (2011) से डेब्यू किया था. नुसरत ने साल 2010 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.


सांसद बनने के बाद जब पहले दिन नुसरत जहां पार्लियामेंट में पहुंचीं तो उनके कपड़ों पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल एक्ट्रेस संसद में वेस्टर्न ड्रेस पहनकर पहुंचीं थीं. इस तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था, जिसके बाद राजनेताओं से लेकर आम लोगों ने उनकी आलोचना की थी.


शादी के बाद पति से अलग हुई


नुसरत जहां ने सांसद बनने के बाद निखिल जैन से शादी की थी. अपनी शादी के बाद जब नुसरत पहली बार संसद पहुंचीं तो इस दौरान वह साड़ी में थीं और उन्होंने मंगलसूत्र के साथ मांग में सिंदूर भी लगाया था. हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत दिन नहीं चला और एक अभिनेता के साथ कथित विवाहेतर संबंधों को लेकर भी वह खूब सुर्खियों में रहीं. बाद में निखिल जैन से वह अलग हो गई थीं. अपने बेटे का नाम भी उन्होंने पति के नाम पर नहीं रखा है.


ये भी पढ़ें:TMC Candidates List 2024: नुसरत जहां आउट, यूसुफ पठान इन, ममता ने चुने 42 उम्मीदवार, 26 नए चेहरे, पढ़ें पूरी लिस्ट