Tihar Inmate Suicide: दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक और कैदी की मौत हो गई है. मृतक कैदी की पहचान इमरान (29 साल) उर्फ राजा के रूप में हुई है. 29 साल का इमरान जेल नम्बर 4 में बंद था. यह घटना शुक्रवार (26 मई) की सुबह लगभग 11:53 बजे हुई, जब वार्ड नंबर 6 के कॉमन बाथरूम इमरान फांसी पर लटका हुआ मिला.


इमरान उर्फ राजा को इसी साल 24 फवरी को तिहाड़ जेल नंबर 4 में बंद किया गया था. उसके खिलाफ मॉडल टाउन थाने में आईपीसी की धारा 398/506 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है. वहीं, दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित ऐजेंसियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.


22 मई कैदी ने किया था सुसाइड


इससे पहले 22 मई तिहाड़ जेल में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया था. इसकी उम्र महज 26 साल थी. जेल प्रशासन ने बताया था कि कैदी को लूट के एक मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया था. जिसके कुछ घंटे बाद ही कैदी जेल के बाथरूम में लटका हुआ पाया गया.


'कपड़े की मदद से लगाई थी फांसी'


जेल अधिकारियों ने मंगलवार (23 मई) बताया था कि कैदी की पहचान जावेद के रूप में हुई. तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल संजय बनिवाल ने कहा उस वक्त कहा था कि सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जावेद ने कैदियों के कॉमन बाथरूम में कपड़े की मदद से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया.


दिल्ली के मालवीय नगर थाने में दर्ज लूट के 2016 के एक मामले में एडिशनल सेशन जज-2 (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ने जावेद को दोषी करार दिया था. संजय बनिवाल ने कहा था कि केस के संबंध में कोर्ट में बता दिया गया है. साथ ही मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.


टिल्लू ताजपुरिया की घटना


वहीं, इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया उर्फ ​​सुनील बालियान को एक गिरोह के सदस्यों ने तिहाड़ जेल में बेरहमी से मार दिया था. कुछ दिनों बाद, टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के सीसीटीवी दृश्य सामने आए, जिसमें दिखाया गया कि साथी कैदियों ने पुलिस के सामने उसे चाकूओं से गोद दिया और पुलिस ने कोई बीच-बचाव नहीं किया. 


ये भी पढ़ें: Parliament Building Inauguration: नागपुर से सागौन, मिर्जापुर की कालीन, अगरतला के बांस और...इस तरह संसद भवन का निर्माण हुआ खास