मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को किसानों से कहा कि अगर मंत्री उनकी पीड़ा नहीं सुनते हैं तो उन पर प्याज फेंके.  मनसे प्रमुख मंगलवार से नासिक के दौरे पर हैं.

मनसे प्रमुख ने प्याज उत्पादन के एक बड़े स्थल, महाराष्ट्र में नासिक जिले के कलवान में प्याज किसानों को संबोधित करते हुये यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मंत्री आपकी बात नहीं सुनते हैं या आपकी मांग पूरा नहीं करते हैं तो उन पर प्याज फेंके.’’

जिले का एक किसान हाल ही में उस समय खबरों में आ गया था जब प्याज की बिक्री से मिली कम राशि उसने विरोध के तौर पर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी थी.

यह भी पढ़ें-

6 महीने बाद जम्मू-कश्मीर से हटा राज्यपाल शासन, राष्ट्रपति शासन को मंजूरी

IN DEPTH: GSAT 7A सैटेलाइट लॉन्च, अंतरिक्ष में नौसेना के बाद अब वायुसेना के लिए ‘Secret Eye’

किसान कर्जमाफी: राहुल बोले- गुजरात, असम के CM को जगा दिया, अब PM मोदी को जगाएंगे अमित शाह बोले- महागठबंधन एक भ्रांति, लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव परिणामों का फर्क नहीं दिल्ली वालों ने महसूस किया इस साल की सबसे ठंडी सुबह, 5.1 डिग्री रहा पारा वीडियो देखें-