हर कोई चाहता कि उसकी शादी ऐसे हो कि यादगार बन जाए. कई शादियों में लोग दुल्हन के ड्रेस की तारीफ करते हैं तो वहीं कई शादियों में लोगों को खाना बेहद पसंद आता है. हालांकि बंगाल में एक कपल अपनी शादी में छपे कार्ड को लेकर चर्चा में है. इस कपल ने जो कार्ड शादी के लिए बनवाया है वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है.


दरसअल, वायरल शादी का कार्ड कोलकाता के गोगोल साहा और सुबर्णा दास की शादी का है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस कार्ड में ऐसा क्या है जो कि यह वायरल हो गया है. हम आपको बता दें कि इस कार्ड के वायरल होने की वजह यह है कि इस पर फूड मेन्यू आधार कार्ड के स्टाइल में छपवाया गया है. गोगोल साहा और सुबर्णा दास की शादी बीते एक फरवरी को हुई थी.


इस तस्वीर को शौविक नंदी ने शेयर किया है.



दोनों अपनी शादी की कार्ड वायरल होने को लेकर बेहद खुश हैं. गोगोल साहा ने बताया है कि ये सारा प्लान और आइडिया उनकी पत्नी सुबर्णा दास की है. दोनों ये भी बताते हैं कि कार्ड देखकर सब खुश तो काफी थे लेकिन खई लोगों को लगा कि कहीं शादी में आने के लिए आधार कार्ड तो नहीं लाना है.