केरल की हॉट सीट तिरुवनंतपुरम के नतीजे आ गए हैं. तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने लगातार चौथी जीत हासिल की. उन्होंने इस सीट से कड़े मुकाबले में मोदी सरकार में मंत्री राजीव चंद्रशेखर को हराया.
शशि थरूर ने जीत के बाद कहा, "भाजपा को बहुत मजबूत संदेश मिला है कि केरल में सांप्रदायिक कैंपेन नहीं चलेगी. मैं पूरे भारत में कैंपेन के दौरान जमीनी स्तर पर जो देखा था, मैंने पहले ही कहा था कि एग्जिट पोल उसके अनुरूप नहीं हैं. कैंपेन के दौरान हमने जो देखा था उसी के आस-पास नतीजे आज हमें मिल रहे हैं.''
शशि थरूर ने कहा, "यह अंत तक बहुत कड़ी लड़ाई थी. मुझे राजीव चन्द्रशेखर और पन्नियन रवींद्रन दोनों को इतनी अच्छी लड़ाई लड़ने और यहां अपनी पार्टियों के प्रदर्शन में इतनी मजबूती से सुधार करने के लिए बधाई देनी चाहिए. मुझे खुशी है कि अंत में तिरुवनंतपुरम के मतदाताओं ने एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास जताने का फैसला किया, जो उन्होंने पिछले तीन चुनावों में किया था और मैं स्पष्ट रूप से उनके विश्वास को पूरा करने और इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुत मेहनत करने के लिए तैयार हूं.''