अबू धाबी: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा है कि ये उनका (मायावती और अखिलेश यादव) का राजनीतिक फैसला है. उन्होंने ये फैसला सोच समझकर लिया होगा. हालांकि राहुल ने यह भी कहा है कि यूपी में कांग्रेस दम लगाकर चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस के पास यूपी को देने के लिए बहुत कुछ- राहुल
बता दें कि राहुल गांधी इस वक्त दुबई में हैं और उन्होंने ये बात वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त एक सवाल के जवाब में कही है. राहुल गांधी से जब सपा-बसपा गठबंधन पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘’कांग्रेस के पास उत्तर प्रदेश को देने के लिए बहुत कुछ है. मैं दोनों नेताओं (मायावती और अखिलेश यादव) की इज्जत करता हूं. वह उनका राजनीतिक फैसला है. उन्होंने सोच समझकर लिया होगा.’’
कांग्रेस बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ- राहुल
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘’प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने कांग्रेस के खिलाफ भी बोला है, लेकिन कोई बात नहीं. कांग्रेस की अपनी विचारधारा है. वह यूपी में अपनी विचारधारा फैलाएगी.’’ राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ है.
राफेल को लेकर राहुल का पीएम मोदी पर हमला
इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील, नोटबंदी, जीएसटी और पाकिस्तान जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘’पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए की चोरी करने में मदद की. मुझे अभी तक इस बात का जवाब नहीं मिला है कि क्या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने राफेल सौदे को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी या नहीं.’’
बीजेपी देश का माहौल बिगाड़ रही है- राहुल
राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा, ‘’बीजेपी बहुत आक्रामक, असहिष्णु हो रही है और हमारे संस्थानों को नष्ट कर रही है. यह कुछ समय की दिक्कत है हम 2019 के चुनावों के बाद इसे देखेंगे.’’
पाकिस्तान को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘’मैं पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता हूं, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से मासूम भारतीयों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती.’’
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव: मायावती-अखिलेश ने किया गठबंधन का एलान, 38-38 सीटों पर लड़ेगी SP और BSP
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, पूछा- किस डर से CBI की जांच पर राज्य में रोक लगाई?
खुशखबरी: गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले बिल को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
वीडियो देखें-