नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को काफी गर्मी रही. दिल्लीवासियों को अभी भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों तक इसी तरह से शुष्क मौसम रहने और सप्ताहांत पर बारिश की संभावना जताई है.

सामान्य से डिग्री अधिक दर्ज हुआ तापमान

सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. महानगर में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री और 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 55 से 80 प्रतिशत के बीच रहा. हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए एक सामान्य मानसून का अनुमान जताया है. लेकिन 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में मानसून के पहुंचने के बाद से बारिश नदारद रही है.

शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में एक हफ्ते बारिश होने के आसार

आईएमडी के अनुसार, एक जून से शहर में 65.8 मिमी की औसत वर्षा के मुकाबले 30.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पिछले एक महीने से उसम भरी गर्मी का जल्द अंत होने वाला है. शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरु होगा और पूरे सप्ताह बना रहेगा. स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि मानसून ने दस्तक तो दी थी, लेकिन वो यूपी और बिहार की तरफ शिफ्ट हो गया.

लेकिन आने वाले शुक्रवार को हाल बदलेगा और एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें.

यूपी: कानपुर में आठ पुलिसकर्मी शहीद, समाजवादी पार्टी ने कहा- 'रोगी सरकार' के जंगलराज में 'हत्या प्रदेश' बना उत्तर प्रदेश

पुलवामा हमले का एक और आरोपी NIA के शिकंजे में, 7 दिनों की हिरासत में भेजा गया