आगरा: तीन दिन पहले हुई एक लड़की की नृशंस हत्या का आरोपी सोमवार को अपना गुनाह कबूलने पुलिस थाने पहुंच गया. हैरानी की बात ये है कि थाने पहुंचने से पहले आरोपी ने जहर खा लिया. बाद में अस्पताल में ही मौत हो गई.

दरअसल कुछ दिन पहले आगरा के खेड़ागढ़ गांव में एक खंडर में एक लड़की की लाश मिली थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही थी कि सोमवार को लड़की का कातिल अचानक थाने पहुंच गया. वहां पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन थाने पहुंचने से पहले से ही युवक ने जहर खा लिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पुलिस के अनुसार युवक मुरैना जिले का रहने वाला था. जिसकी पहचान हेठसिंह तोमर के रूप में की गई. पुलिस के सू्त्रों के अनुसार युवक ने जहर मथुरा से खरीदा था. युवक की मौत से पहले पुलिसकर्मी द्वारा बनाए गए एक वीडियो में आरोपी अपना गुनाह कबूलता नजर आ रहा है.

प्रेमिका दूसरे लड़के से संपर्क से नाराज था आरोपी

पुलिस के अनुसार हेठसिंह अपनी प्रेमिका गौरी की बहन से मिलने के बहाने बार बार उसके घर जाता था. उसने फोन पर बात करने के लिए गौरी को एक मोबाइल भी दिया. कुछ दिनों बाद हेठसिंह को कथित तौर पर दूसरे लड़के के संपर्क में आने के बारे में पता चला. ये बात हेठसिंह को नागवार गुजरी. 30 नवंबर की सुबह हेठसिंह ने गौरी को स्कूल के पास एक खंडर में बुलाया.

साथ आत्महत्या करने का बनाया दबाव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खंडर में हेठसिंह ने गौरी को एक साथ आत्महत्या करने के लिए कहा. जिस पर गौरी ने साफ इनकार कर दिया. इससे खफा होकर हेठसिंह ने धारदार चाकू से गौरी की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुरैना चला गया लेकिन जैसे ही उसे पता चला पुलिस उसकी तलाश कर रही है वो आगरा लौट आया और खेड़ागढ़ पुलिस थाने में अपना गुनाह कबूला. बाद में युवक की मौत हो गई.

रक्षक बना भक्षक: ओडिशा के पुरी में पुलिसकर्मी और उसके साथी ने किया महिला का गैंगरेप

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी बेहोश होकर गिरे, सिर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती