Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव दिसंबर के महीने में होंगे. राज्य में दो चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहला चरण 1 दिसंबर को तो दूसरी चरण 5 दिसंबर को होगा, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. चुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. यहां हम एक ऐसी सीट की बात करने जा रहे हैं जो सीधे मुख्यमंत्री को चुनती है. अहमदाबाद की घाटलोडिया विधानसभा सीट जहां से CM भूपेंद्र पटेल हैं विधायक, इससे पहले आनंदी बेन पटेल भी यहीं से विधायक रह चुकी हैं. इस बार कांग्रेस ने अमीबेन याज्ञनिक को सीएम भूपेंद्र पटेल की टक्कर में उतारा है. अमीबेन भी कांग्रेस का जाना माना चेहरी हैं और वो राज्यसभा से सांसद भी हैं. घाटलोडिया विधानसभा पाटीदार बहुल इलाका है.

साल 2012 में डिलीमीटेशन के बाद बनी घाटलोडिया सीट

साल 2012 में सरखेज विधानसभा सीट के डिलीमीटेशन के बाद घाटलोडिया सीट बनी, जहां पिछले दो बार से बीजेपी का दबदबा है और दोनों ही बार ये सीट मुख्यमंत्री सीट के तौर पर भी जानी गयी है. घाटलोडिया सीट पर पाटीदार और रबारी का दबदबा है. साल 2012 में आनंदीबेन पटेल यहां से चुनावी मैदान में उतरी जो 1 लाख 54 हजार वोटों के साथ चुनाव जीती थीं. आनंदीबेन पटेल साल 2016 तक इस सीट से विधायक रही, लेकिन साल 2017 चुनाव से पहले आनंदीबेन पटेल को बतौर मुख्यमंत्री हटाया गया.

पाटीदार आंदोल का सबसे ज्यादा असर दिखा

साल 2017 के पाटीदार आंदोलन का सब से ज्यादा असर इसी इलाके में देखने को मिला था. साल 2017 में आनंदीबेन पटेल के उत्तरप्रदेश के गवर्नर बनने के बाद आनंदीबेन के करीबी भूपेंद्र पटेल को यहां से टिकट दिया था. भूपेन्द्र पटेल यहां से 2017 में 1 लाख 75 हजार वोट के साथ चुनाव जीते थे. इस सीट पर अब तक 2 विधानसभा चुनाव हुए हैं और दोनों ही बार यहां से बीजेपी उम्मीदवारों को ही जीत मिली है.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

इस सीट पर अब तक मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुश्किल में रही है. साल 2012 के चुनाव में आनंदीबेन पटेल के सामने चुनाव लड़ने वाले रमेशभाई पटेल को 44 हजार वोट ही मिले थे, जबकि आनंदीबेन पटेल को 1 लाख 54 हजार वोट मिले थे. वहीं, साल 2017 में कांग्रेस को 57902 वोट मिले. ऐसे में इस बार इ सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें:

Gujrat Elections 2022: गुजरात में जनता के मुद्दों से कितना मेल खाते हैं राजनीतिक दलों के मुद्दे, सर्वे के आंकड़े बता रहे सच