नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 6608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5.17 लाख से अधिक पहुंच गया है. वहीं 118 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या भी 8159 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एक बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,17,238 हो गई जिनमें से 4,68,143 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.


इसके अनुसार दिल्ली में इस समय 40,936 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,560 हो गई जबकि पिछले दिन यह संख्या 4,501 थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए दिल्ली के चिकित्सा बुनियादी ढांचे में सुधार के प्रयासों के तहत राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में इस सप्ताह 205 आईसीयू बिस्तर और ऑक्सीजन की सुविधा वाले 116 बिस्तर जोड़े गए.


विभिन्न अस्पतालों को देने के लिए बेंगलुरु स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड से 120 वेंटिलेटर भी आ चुके हैं जबकि अधिकारियों ने दिल्ली में प्रतिदिन आरटी-पीसीआर जांच की क्षमता 37,200 तक बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालातों को देखते हुए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. अगर यह आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा, तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती है.