नई दिल्ली: लेफ्ट पार्टी सीपीआई ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुमला दोहराने और कुछ ‘गलत आंकड़ा’ पढ़ने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री के जवाब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीपीआई महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि देश के लोग देश में ध्रुवीकरण करने की कोशिश को परास्त कर देंगे.
येचुरी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने जुमला दोहराना और कुछ गलत आंकड़ा पढ़ना जारी रखा. अर्थव्यवस्था की हालत और लोगों की रोजी-रोटी की स्थिति जगजाहिर सचाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सहयोगियों का ही इस सरकार में कोई विश्वास नहीं है.