नई दिल्ली: कोरोना का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में आज कोरोना से दो मौतें हो गईं वहीं कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है. देश के कई राज्य पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिए गए हैं तो देशभर की ट्रेनें 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दी गई है. जानिए जनता कर्फ्यू के दौरान की वो 10 बड़ी बातें जो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है.
- दिल्ली मेट्रो समेत देश की सभी मेट्रो ट्रेनों को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
- देश के 75 शहरों को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है.
- सभी राज्यों की इंटर स्टेट बस सेवाओं को 31 मार्च तक के लिए भी रोक दिया गया है. सिर्फ राज्य के अंदर जरुरी बस सेवाएं चलती रहेंगी.
- चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान को 31 मार्च तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. इसके अलावा ओडिशा के 12 शहरों को भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन किया गया है.
- नोएडा में जनता कर्फ्यू की सीमा को बढ़ा कर सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है. पहले जनता कर्फ्यू रात 9 बजे तक के लिए प्रभावी था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लोगों को ऐसे फैसलों के लिए आगे भी तैयार रहना चाहिए.
- देशभर की सारे ट्रेनों को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ मालगाड़ियां चलती रहेंगी. इसके अलावा कोलकाता मेट्रो और मुंबई की लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया है.
- बिहार में एक और महाराष्ट्र में एक मौत के बाद अब देश में कुल मौत का आंकड़ा 6 हो गया है. वहीं देश में 26 नए केसों के साथ कुल संक्रमित केस अब 341 हो गए हैं.
- भारत में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिग पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं गो एयर की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं तो इंडिगो की सिर्फ 60% घरेलू उड़ानें सेवा दे रही हैं. रविवार को मेट्रो स्टेशन की पार्किंग भी बंद रहेंगी.
- दिल्ली समेत देश के कई शहरो में बाजारों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है. दिल्ली का खान मार्केट सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बाजार भी बंद रहेंगे. दिल्ली में सिर्फ 50 फीसदी बसें ही आज सड़क पर हैं जो भी खाली चल रही हैं.
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी शाखा के समय में बदलाव किया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने अपना धार्मिक अनुष्ठान टाल दिया है. इसके अलावा दुबई से सोनू निगम ऑनलाइन कॉन्सर्ट करेंगे.
यहां पढ़ें
Janta Curfew Live Updates: यूपी सरकार का फैसला, नोएडा में सुबह बजे तक रहेगा जनता कर्फ्यू
Coronavirus: देश में कोरोना से छह मौत, पटना में कतर से लौटे 38 साल के शख्स की मौत, कुल मरीज 341 हुए