पांच राज्यों के चुनाव से होगी बीजेपी शासन के खात्मे की शुरुआत: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने दावा किया है कि भूल-चूक के पापों के लिए निश्चित तौर पर भाजपा दंडित होगी और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ इसकी शुरुआत होगी.

लुधियानाः चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है. नवंबर और दिसंबर में सभी पांचों राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने रविवार को दावा किया कि नवम्बर-दिसम्बर में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से, केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन के खात्मे की शुरुआत होगी.
तिवारी ने आगामी आम चुनावों से पहले सत्ता पर काबिज बीजेपी का सामना करने के लिए, महागठबंधन बनाने के कांग्रेस की कोशिशों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘पांच राज्यों में आगामी चुनाव से केंद्र में भाजपा के शासन के अंत की शुरुआत होगी. इन पांच राज्यों के नतीजे ही केंद्र में महागठबंधन बनाने का रास्ता साफ करेंगे.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य स्तरीय समझौतों का आम चुनावों पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने बताया, ‘‘राज्य और संसदीय चुनावों में दलों की प्राथमिकता बिल्कुल अलग हो जाती है.’’
तिवारी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार ने ‘‘अर्थव्यवस्था का बंटाधार’’ कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आम आदमी के लिए जीना मुहाल हो गया है.
तिवारी ने दावा किया कि भूल-चूक के पापों के लिए निश्चित तौर पर भाजपा दंडित होगी और पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ इसकी शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि इस सरकार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं.
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर डीजीपी ने कहा- अब तक 342 लोगों की गिरफ्तारी हुई
मोदी सरकार के खिलाफ दर्जन भर दलों के युवा संगठनों का हल्ला बोल कल
देखिए दिन-भर की महत्वपूर्ण खबरेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















