Mumbai Murder Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में 14 साल की स्कूली छात्रा (School Student) का शव (Dead Body) सूटकेस (Suitcase) में मिलने वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पालघर जिले (Palghar District) के नायगांव इलाके में सड़क किनारे 26 अगस्त को एक बैग में एक 14 साल लड़की का शव बरामद हुआ था जिसके बाद वालिव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

बताया जा रहा है कि, छात्रा का नाम वंशिता कनैयालाल राठौड़ (Vanshita Kanaiyalal Rathod) है जो 25 अगस्त की दोपहर से लापता थी. पुलिस ने बताया, 26 अगस्त को रेलवे पुलिस ने थाने में फोन कर झाड़ियों के पास एक लड़की के शव मिलने की बात की थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें एक बैग में लड़की का शव मिला. पुलिस ने बताया कि, लड़की के पेट पर चाकू के घाव थे. वहीं, बैग में एक कंबल और स्कूल की यूनिफॉर्म भी थी. वहीं, जांच के बाद लापता बच्ची की पहचान मिले शव से हुई.

 स्कूल से घर नहीं लौटी वंशिता

पुलिस ने बातया कि, वंशिता अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी और शाम तक घर वापस नहीं लौटी जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था क्योंकि वो नाबालिग थी. पुलिस ने आगे बताया कि, अंधेरी से लेकर नायगांव स्टेश तक पुलिस ने रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आरोपियों की पहचान की. वहीं अब आरोपिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है.

यह भी पढ़ें.

India Weather: पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत जारी- धर्मशाला में बादल फटने से तबाही, नासिक में पानी का कोहराम

ओवैसी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना, INS Vikrant एयरक्राफ्ट के लिए कह दी ये बड़ी बात