तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की रैली में मची भगदड़ मामले में पार्टी के चीफ एक्टर विजय ने चुप्पी तोड़ी है. इस हादसे में कुल 41 लोगों की मौत के दो दिन बाद अभिनेता विजय ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया. उन्होंने कहा कि जल्द ही भगदड़ का सच सामने आएगा.

Continues below advertisement

टीवीके चीफ एक्टर विजय ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीवीके के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो पोस्ट में टीवीके चीफ करूर भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख जाहिर किया और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ की कामना की. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बहुत ज्यादा दुखी हैं.  

उन्होंने कहा, 'चिंता से मेरा मन भर गया है. जो नहीं होना चाहिए था, वो हो गया. मैंने अपने जीवन में इतनी दर्दनाक स्थिति का सामना कभी नहीं किया. राजनीति को दरकिनार करते हुए, हम हमेशा पुलिस से सुरक्षित जगह की अनुमति मांगते हैं. 

Continues below advertisement

भगदड़ के प्रभावित लोगों से जल्द करूंगा मुलाकात- विजय

टीवीके चीफ विजय ने वीडियो पोस्ट में कहा कि उन्होंने अभी तक प्रभावित लोगों से मुलाकात नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने करूर का दौरा नहीं किया, क्योंकि इससे असामान्य स्थिति उत्पन्न हो सकती थी. मैं जल्द ही आपसे (पीड़ितों और घायलों के परिवारों से) मिलूंगा.’

टीवीके चीफ ने सीएम स्टालिन को दी चुनौती

इस दौरान अभिनेता विजय ने इस मामले में कार्रवाई का सामना करने का संकेत दिया है. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती दी. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते. आप मेरे घर या मेरे कार्यालय आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं.’ उन्होंने दावा किया कि घटना वाले दिन, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह करूर से जल्दी निकल गए थे.

विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन. आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार शामिल हैं.

(रिपोर्ट- पीटीआई के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ेंः Asaduddin Owaisi: 'बुलडोजर, फेक एनकाउंटर और स्कीम खत्म...', ओवैसी का BJP पर बड़ा हमला, कहा- मुसलमानों को पीछे धकेला जा रहा