Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान ने नाकाम कोशिश की है. अब आतंकियों ने उरी में घुसपैठ की कोशिश की है. हालांकि सेना ने इसे नाकाम कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक उरी के नाला में सरजीवन क्षेत्र के पास 2-3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की. वहाँ तैनात जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कर्रवाई की.

जम्मू कश्मीर के बारमूला जिले के उरी में एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश हुई है. चिनार कॉर्प्स ने इसको लेकर एक्स पर जानकारी शेयर की है. बुधवार को बारामूला के उरी नाला में सरजीवन क्षेत्र के पास लगभग 2-3 आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश करते पकड़े गए. नियंत्रण रेखा पर तैनात सतर्क सैनिकों ने उन्हें चुनौती दी और रोकने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप भी गोलीबारी हुई.

आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को बनाया निशाना -

आतंकवादियों ने मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया. बैसरन घाटी के पास करीब 2.30 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. आतंकी वर्दी पहनकर आए थे. उन्होंने गोली मारने से पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा. हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी भी शामिल हैं. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. इस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है.  

पहलगाम हमले में नेवी अधिकारी ने गंवाई जान -

पहलगाम हमले में एक नेवी अधिकारी की भी जान चली गई. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल छुट्टी मनाने कश्मीर आए थे. वे कोच्चि में तैनात थे. उनकी हाल ही में 16 अप्रैल को शादी हुई थी. वे दो साल पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे.

अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें : Kashmir Terror Attack: महंगी गाड़ियां और आधुनिक हथियारों का शौक, कौन है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद