जम्मू-कश्मीर के शोपियां में स्थित मिनी सचिवालय पर आज सुबह आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने मिनी सचिवालय के मुख्य गेट पर सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जवाब में भारतीय जवानों ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद हमलावर वहां से भाग खड़े हुए और आसपास इलाके में कहीं छिप गए. इसके बाद एक्स्ट्रा फोर्स बुलाकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक किसी हमलावर को घेरने की खबर नहीं आई है. अब तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल गोलीबारी की वजह से इलाके में दहशत फैली हुई है.


CICA बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया
कश्मीर से हर दिन सीमापार से सीजफायर उल्लंघन या आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं. इस बीच भारत ने सीआईसीए की डिजिटल बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर गुरुवार को पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए इस्लामाबाद को सीमापार आतंकवाद को ‘प्रत्यक्ष और परोक्ष’ समर्थन देना बंद करने का सुझाव दिया. इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने एक और मंच का दुरूपयोग भारत के बारे में अपने गलत विचारों को व्यक्त करने के लिए किया.


पाकिस्तान ने एशिया में सहभागिता एवं विश्वास निर्माण उपायों पर सम्मेलन (सीआईसीए) की मंत्रिस्तरीय बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. सीआईसीए 27 देशों का अंतर सरकारी मंच है. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया.


बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत के आंतरिक मामलों के बारे में टिप्पणी करने का पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है. मंत्रालय ने जोर दिया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख, भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.


ये भी पढ़ें-
कृषि विधेयकों के खिलाफ आज किसान करेंगे भारत बंद, राजमार्ग और रेलमार्ग हो सकते हैं बाधित


भारत और चीन के बीच हालात अभूतपूर्व, बातचीत ही एकमात्र रास्ता- एस जयशंकर