Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पिछले हफ्ते भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले 3 आतंकियों की पहचान हो गई है. बुधवार को सेना ने तीनों आतंकियों की तस्वीरें जारी की हैं. ये तस्वीरें CCTV फुटेज से ली गई हैं. इस आतंकी हमले में कॉर्पोरल विक्की पहाड़े की मौत हो गई थी और उनके चार सहयोगी घायल हो गए थे.


जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, बीते हफ्ते भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडो इलियास, प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के हदून और अबू हमजा के तौर पर हुई. ये उनके कोड नेम थे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर हमले के लिए असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल किया था, जिसमें अमेरिका निर्मित M 4 और रूस निर्मित AK-47 का प्रयोग आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया था.


आतंकियों पर पुलिस ने रखा 10 लाख का इनाम


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीनों आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी हमजा को मध्यम कद और गोरे रंग का बताया गया है. साथ ही उसकी उम्र 30 से 32 साल के बीच बताई गई है और बाल कटे हुए हैं. पुलिस के अनुसार, हमजा को आखिरी बार ब्राउन कलर के शॉल और ऑरेंज कलर के बैग के साथ पठानी सूट पहने देखा गया था. आतंकवादियों की सूचना देने पर पुलिस ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा है.


सर्च ऑपरेशन के लिए लगाए गए हेलीकॉप्टर 


भारतीय सेना ने अपने सर्च ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर को भी तलाशी अभियान में शामिल किया है. इसके साथ ही सेना ने अपनी बेहतरीन पैरा कमांडो की टुकड़ी को भी सर्च ऑपरेशन में उतार दिया है. बता दें कि बीते शनिवार का हमला 21 दिसंबर, 2023 के बाद पुंछ में पहला हमला था, जब जिले के बफलियाज के डेरा की गली इलाके में एक आतंकवादी हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे.


आतंकियों ने M4 असॉल्ट राइफल का किया था इस्तेमाल


भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए हमले से पहले बीते कुछ हफ्तों में पुंछ और राजौरी इलाकों में कई आतंकवादी हमले हुए थे. इन्हीं हमलों में राजौरी के शादरा शरीफ इलाके में एक सरकारी कर्मचारी मोहम्मद रजाक (40)  को एक मस्जिद के बाहर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. बताया जा रहा है कि मोहम्मद रजाक समाज कल्याण विभाग में काम करते थे. आतंकियों ने हमले के दौरान अमेरिका में बनी M4 असॉल्ट राइफल और एक पिस्तौल का इस्तेमाल किया था. इस आतंकी हमले के दौरान मोहम्मद रजाक के भाई भी साथ थे. हालांकि, वो सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे.


ये भी पढ़ें: Illegal Immigration: मणिपुर के एक ही जिले में मिले 5457 'घुसपैठिए', सीएम एन बीरेन सिंह बोले- वापस भेजने की प्रक्रिया जारी