Telangana Politics: कांग्रेस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम भारत राष्ट्र समिति (BRS) करने को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर कटाक्ष करते हुए बुधवार (14 दिसंबर) को कहा कि प्लास्टिक सर्जरी करने से डीएनए नहीं बदलने वाला है. बाद में बीआरएस और केसीआर को ‘वीआरएस’ ही लेना पड़ेगा.


पार्टी के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के हैदराबाद स्थित कार्यालय पर पुलिस की छापेमारी किसी दस्तावेज और एफआईआर के बिना की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘जब दिल्ली के शराब घोटाले में सीबीआई केसीआर की बेटी को तलब करती है तो वह कहते हैं कागज लाओ. अब वही केसीआर बिना किसी कागज और एफआईआर के यह सब कर रहे हैं. पीएम मोदी और केसीआर में कोई फर्क नहीं है.’’


'केसीआर की मनमानी नहीं चलेगी'


पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि केसीआर तेलंगाना में लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. केसीआर और तेलंगाना सरकार के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस ने मंगलवार (13 दिसंबर) को कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कानुगोलू के ऑफिस पर छापा मारा था. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में ‘नाइस’ यानी ‘नारकोटिक्स, इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी’ की कार्रवाई तथा केसीआर की पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘संसद में मौका मिलने पर हम इस मुद्दे को उठाएंगे.’’


किया यह दावा


टीआरएस का नाम ‘बीआरएस’ करने को लेकर रेड्डी ने कहा, ‘‘केसीआर तेलंगाना का नाम मिटाना चाहते हैं. तेलंगाना से जो फायदा मिलना था, उन्हें मिल गया. हो सकता है कि (वह) अपनी पार्टी का नाम अंतरराष्ट्रीय कर दें.’’ उन्होंने दावा किया कि केसीआर के बेटे केटी रामाराव नाराज हैं क्योंकि वह अपनी बेटी के. कविता को आगे बढ़ा रहे हैं.


एक सवाल के जवाब में रेड्डी ने कहा, ‘‘नाम बदलने से डीएनए नहीं बदलेगा. प्लास्टिक सर्जरी से सोच नहीं बदलेगी. केसीआर के डीएनए और सोच के बारे में सबको पता है.’’


पीएम मोदी की सलाह पर हुआ य़ह


तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने कहा, ‘‘अखिलेश यादव और कुमारस्वामी भी बीआरएस के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित थे. मैं इन दोनों नेताओं से कहता हूं कि आप जिसके साथ खड़े हैं वो सही आदमी नहीं है, वह भ्रष्ट है.’’ 


पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘‘पीएम मोदी की सलाह पर टीआरएस का नाम ‘बीआरएस’ हो गया है. बाद में ‘वीआरएस’ हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो काम मोदी जी देश में कर रहे हैं, वही काम केसीआर तेलंगाना में कर रहे हैं. दोनों के बीच जुगलबंदी कर रहे हैं.’’ चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के उद्देश्य से बुधवार (14 दिसंबर) को नई दिल्ली में अपनी पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ (BRS) के कार्यालय का उद्घाटन किया.


यह भी पढ़ें- Telangana Politics: कांग्रेस के निशाने पर KCR! वॉर रूप में पड़े छापे के बाद भड़के नेता, मुख्यमंत्री को बताया हिटलर