Telangana CM Attack On KCR: तेलंगाना में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया है. रेवंत रेड्डी ने केसीआर को विधानसभा में आकर बहस करने की खुली चुनौती दी और पिछली बीआरएस सरकार पर किसान कल्याण योजनाओं को लागू न करने का आरोप लगाया.

रेवंत रेड्डी ने कहा, "हमारी सरकार ने किसानों के लिए बड़े कदम उठाए हैं. हमने एक साल में ₹21,000 करोड़ के ऋण माफ किए, जबकि केसीआर सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल ₹18,000 करोड़ के ऋण माफ किए. अगर आपके पास हिम्मत है, तो विधानसभा में आकर इन मुद्दों पर चर्चा करें, बजाय बाहर से बयान देने के."

रेवंत रेड्डी सरकार पर केसीआर का हमलाइससे पहले बीआरएस प्रमुख केसीआर ने रेवंत रेड्डी सरकार पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने बसवेश्वर और संगमेश्वर लिफ्ट सिंचाई योजनाओं की अनदेखी को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा, "मैं चुपचाप देख रहा था, लेकिन मेरी चुप्पी को कमजोरी न समझा जाए. जब प्रहार करूंगा, तो वह हल्का नहीं, जोरदार होगा." केसीआर ने फरवरी के अंत में एक विशाल जनसभा आयोजित करने की घोषणा की, जहां वह रेवंत रेड्डी सरकार की नीतियों और विफलताओं को उजागर करेंगे.

बड़े आंदोलन की तैयारी में केसीआरकेसीआर ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि बीआरएस जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती से आगे बढ़ेगी और सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी.

केसीआर के एक्टिव होने से गर्माया राजनीतिक माहौलबता दें कि दोनों दलों के बीच यह टकराव आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले राजनीतिक माहौल को और गर्म कर सकता है. दोनों नेताओं के तीखे बयान यह संकेत दे रहे हैं कि तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस के बीच राजनीतिक लड़ाई और तेज होगी. यही नहीं अब फरवरी के अंत में होने वाली जनसभा पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इस सभा में केसीआर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jammu And Kashmir: जम्मू में अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों पर बड़ा एक्शन, स्पेशल क्राइम विंग ने 15 ठिकानों पर की छापेमारी