तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के एल्‍लारेड्डी मंडल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. निजाम सागर मंडल के लक्ष्मापुर गांव के पास बोग्गु गुदिसे नाले में पुल निर्माण कार्य में लगे 10 मजदूर बाढ़ के पानी में फंस गए हैं. ये मजदूर पानी के टैंक पर चढ़कर मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं और बचाव के लिए चीख-पुकार मचा रहे हैं. वहीं मेडक जिले के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट है. 

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण कामारेड्डी-एल्‍लारेड्डी राजमार्ग पर सड़क टूट गई है, जिससे इस क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. बाढ़ के पानी ने सड़क को बहा दिया, जिससे लक्ष्मापुर गांव और आसपास के इलाकों का संपर्क कट गया है. जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं, लेकिन तेज बहाव के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है.

एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस अलर्ट

कामारेड्डी के जिला कलेक्टर आशीष सांगवान ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित निकालना है. एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव अभियान तेजी से चल रहा है.' उन्होंने यह भी बताया कि भारी बारिश के कारण जिले में कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके लिए प्रशासन अलर्ट पर है.

मेडक जिले में भी बारिश ने मचाई तबाही

वहीं कामारेड्डी के बाद मेडक जिले में बारिश ने तबाही मचाई है. पासुपुलेरु गांव में 33 केवी सब-स्टेशन के बाढ़ के पानी में डूब जाने से जिले के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. पिछले एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़कें, खेत और ग्रामीण बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

पासुपुलेरु गांव में 33 केवी सब-स्टेशन के पास एक नाले के उफान पर आने से बिजली आपूर्ति के लिए उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण पानी में डूब गए. इससे सब-स्टेशन का संचालन पूरी तरह बंद हो गया. इस सब-स्टेशन के माध्यम से नरसापुर, तुरकपल्ली, इर्गिपल्ली जैसे आसपास के गांवों को बिजली आपूर्ति होती है. 

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी

भारी बारिश के कारण गांव पानी में डूब गया, जिससे घरों में पानी भर गया. ग्रामीणों ने अपनी जान बचाने के लिए छतों पर शरण ली. आपातकालीन सेवाओं, भोजन और पेयजल आपूर्ति के लिए विशेष टीमें नियुक्त की गई हैं. फिर भी, स्थानीय लोग बिजली आपूर्ति की बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

लोगों ने मांग की है कि सरकार इस आपदा से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए. तेलंगाना के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बारिश और तेज हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान को समझाने के लिए राजनाथ सिंह ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- 'आने वाले समय में...'