तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारतीय रेलवे से हैदराबाद और अमरावती के बीच एक हाई-स्पीड रेल मार्ग के निर्माण का आग्रह किया है. यह पहल आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किए गए वादे को पूरा करने और दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत हैदराबाद से अमरावती तक तीव्र रेल और सड़क कनेक्टिविटी परियोजना को लागू करना चाहिए. उन्होंने प्रस्तावित 'भारत फ्यूचर सिटी' से अमरावती होते हुए बंदरगाह तक एक ग्रीनफील्ड हाइवे के साथ-साथ एक समानांतर रेलवे लाइन स्थापित करने की मांग की.
अमरावती होते हुए बंदर तक 12-लेन के ग्रीनफील्ड हाइवे
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बताया कि उनकी सरकार ने केंद्र से भारत फ्यूचर सिटी से अमरावती होते हुए बंदर तक 12-लेन के ग्रीनफील्ड हाइवे के निर्माण का अनुरोध किया है. इसके लिए 300 किलोमीटर की संरेखण (अलाइनमेंट) प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत, हाइवे के समानांतर एक रेलवे लाइन भी होगी.
इसके अलावा, हाइवे के दोनों तरफ डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक एक औद्योगिक गलियारे को विकसित करने का भी प्रस्ताव है. इस गलियारे से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह परियोजना न केवल यात्रा के समय को कम करेगी बल्कि दोनों राज्यों के बीच व्यापार और वाणिज्य को भी बढ़ावा देगी.
केंद्र सरकार लेगा अंतिम फैसला
यह तेलंगाना के भविष्य के आर्थिक केंद्र और आंध्र प्रदेश की प्रशासनिक राजधानी और बंदरगाह के बीच एक निर्बाध संपर्क स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री की इस पहल से दोनों राज्यों के बीच सहयोग और आपसी विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है कि वह इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विचार करे और उचित कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ें:- 2025 में एलियंस से इंसान की भिड़ंत? बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर मचा बवाल, जानें क्या ये हो जाएगी सच