Revanth Reddy On PM Modi: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथित तौर पर तुलना की. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार संविधान बदलने और मौजूदा आरक्षण व्यवस्था को रद्द करने की कोशिश कर रही है. रेड्डी के इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनसे माफी की मांग की है.
रेड्डी ने डॉ. बीआर आम्बेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस की जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली में कहा, ‘‘मैंने इतिहास में पढ़ा था गजनी मोहम्मद (महमूद गजनवी) ने हिंदुस्तान को लूटने के लिए, हिंदुस्तान को हासिल करने के लिए बार-बार कोशिश की थी. गजनी मोहम्मद जैसे ही आज (प्रधानमंत्री) मोदी संविधान बदलने और आरक्षण रद्द करने के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी.’’
भाजपा को कहा ब्रिटिश जनता पार्टी
रेड्डी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हराकर देश को बचाया था. वह बोले, ‘‘आज ब्रिटिश जनता पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के नाम से चल रही है. इस ब्रिटिश जनता पार्टी को हराने के लिए राहुल गांधी एक सिपाही के रूप में कोशिश कर रहे हैं.’’
रेवंत रेड्डी के बयान पर भड़की बीजेपी
भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने रेड्डी के विवादित बयान का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और कहा, ‘‘बेहद शर्मनाक! 17 बार भारत पर लूट की मंशा से आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रांता महमूद गजनवी की तुलना विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने एक बार फिर अपनी पार्टी और नेतृत्व के नफरती और जहरीली मानसिकता का परिचय दिया है.’’ वी.डी. शर्मा ने कहा कि रेड्डी को अपने इस बयान के लिए प्रधानमंत्री और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
'पूरी ताकत से नाकाम करेंगे बीजेपी के मंसूबे'
इससे पहले, रेड्डी ने भाजपा पर संविधान बदलने का छिपा एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल के इस कथित मंसूबे को पूरी ताकत से नाकाम किया जाएगा. उन्होंने कहा था, ‘‘संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है. वे (भाजपा) जितनी ताकत से संविधान बदलने की कोशिश करेंगे, हम उतनी ताकत से संविधान बचाने की कोशिश करेंगे. इसलिए हम आज महू में जमा हुए हैं.’’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर आम्बेडकर, संविधान और आरक्षण व्यवस्था का मखौल उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल का यह रुख देश के लिए उचित नहीं है. रेड्डी ने दावा किया कि संविधान बदलने और आरक्षण व्यवस्था को रद्द करने की कोशिशों के तहत भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतना चाहती थी, लेकिन जागरूक मतदाताओं ने भाजपा को केवल 240 लोकसभा सीट दीं. तब से वे (भाजपा) हैरान हैं क्योंकि वे संविधान बदलने का अपना छिपा एजेंडा लागू नहीं कर सके. इसलिए 2025 का साल महत्वपूर्ण है और हम पूरी ताकत से एकजुट हैं.’’
यह भी पढ़ें- यात्री ने किया दावा, पोस्ट डिलीट करने के लिए मिला 6000 का ऑफर; एयरलाइंस ने बताई सच्चाई