तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य विधानसभा में बड़ा एलान करते हुए कहा कि, नौकरियां तलाश रहे बेरोजगार लोगों के लिए जॉब देने की तैयारी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि, जल्द राज्य में 91 हजार 142 पदों पर भर्ती की जाएंगी जिसकी शीघ्र ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.


सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा, आज से नौकरियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. सीएम ने बताया, 80,093 नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी होगी और अन्य 11,103 संविदा नौकरियों को नियमित किया जाएगा. बता दें, चंद्रशेखर राव ने कहा कि, 95 प्रतिशत पद स्थानीय लोगों के लिए हैं जबकि केवल 5 प्रतिशत बाहरी लोगों के लिए होंगे. 






यह भी पढ़ें.


Russia-Ukraine News: 'रूस से भिड़ने से डरता है नाटो, सदस्यता लेने पर जोर नहीं', वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा


Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस जंग के बीच अमेरिका का बड़ा कदम, मॉस्को से तेल-गैस के आयात पर लगाई रोक, जानें क्या होगा असर