हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में शंकरपल्ली इलाके में 20 साल की एक बीटेक की छात्रा ने खुद को आग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को बताया कि फोन पर लगातार बात करने और चैटिंग करने को लेकर उसकी मां द्वारा सवाल-जवाब करने के बाद से वह परेशान थी.


शंकरपल्ली थाने के इंस्पेक्टर एन लिंगैया ने बताया कि वह बीटेक में दूसरे वर्ष की छात्रा थी. उसने शनिवार को अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आग लगा ली. उस वक्त घर में वह अकेली थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.


इंस्पेक्टर लिंगैया ने बताया कि लगातार फोन करने और चैटिंग करने के कारण उसकी मां को संदेह था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से बात करती है. उसने बेटी के हाथ से फोन ले लिया तो देखा वह नये सिम का उपयोग कर रही थी. इसके बाद शुक्रवार को दोनों के बीच बहस हुई.


मृतक छात्रा अपने भाई और मां के साथ रहती थी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है. पुलिस सभी एंगलों से मामले की पड़ताल कर रही है जिससे घटना के छुपे रहस्य सामने अगर कोई हो तो सामने आ सके.


यह भी पढ़ें-


रामदास अठावले: राहुल गांधी तीन राज्यों में चुनाव जीतकर 'पप्पू से पप्पा' बन गए हैं 

कांग्रेस: सुप्रीम कोर्ट से झूठ बोलने के लिए गंगा में डुबकी लगाकर प्रायश्चित करें प्रधानमंत्री मोदी

देखें वीडियो-