Telangana Assembly Election Rahul Gandhi Speech: तेलंगाना ​विधानसभा की 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों को लेकर अब राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार तेज कर ​दिया है. चुनाव प्रचार में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है.


लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर राहुल गांधी सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति पर हमला बोल रहे हैं. मुलुगु में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने केसीआर, एआईएमआईएम और बीजेपी पर निशाना साधते हुए तीनों को एक ही बताया.  


'सिर्फ बीआरएस और कांग्रेस के बीच है मुकाबला'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में चुनावी मुकाबला सिर्फ बीआरएस और कांग्रेस के बीच हो रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को परे कर दिया है यानी उसको हरा दिया है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए यह भी आरोप लगाए कि वो चाहती है यहां पर बीआरएस चुनाव में जीते. राहुल ने कहा कि दोनों (बीआरएस-बीजेपी) एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. 


 






'तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव में कांग्रेस को हराना चाहती हैं'
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर भी निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और बीआरएस के साथ वो भी मिले हुए हैं. यह तीनों पार्टियां मिलकर तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस को हराना चाहती हैं.


उन्होंने कहा कि संसद में जो बीजेपी चाहती थी, वो बीआरएस ने किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीआरएस ने संसद में बीजेपी का सा​थ देते हुए किसान बिल, जीएसटी बिल को पूरा समर्थन दिया. 


'तेलंगाना के सीएम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं'
राहुल गांधी ने सीएम केसीआर पर राजनीतिक हमले तेज करते हुए कहा कि उनके ऊपर ना सीबीआई, ना ईडी और ना इनकम टैक्स वालों की कोई इंक्वायरी है. इसका मतलब यह है कि सीबीआई या ईडी ने तेलंगाना के सीएम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं, ​विपक्ष के सभी नेताओं पर केस लगे हुए हैं.  






'मेरा घर और लोकसभा सदस्यता छीन ली गई'
राहुल गांधी ने कहा ​कि मेरे ऊपर 24 केस लगे हुए हैं. मेरा घर और लोकसभा सदस्यता तक छीन ली गई, लेकिन आपके सीएम (केसीआर) के ऊपर कोई केस नहीं है. इसलिए आप अगर केसीआर को वोट देंगे तो यह बीजेपी को जाएगा. 
 


यह भी पढ़ें: Telangana Election 2023: तेलंगाना में BJP का जनसेना पार्टी के साथ होगा गठबंधन! पवन कल्याण ने मांगी इतनी सीटें