नई दिल्ली: तेलंगाना के हैदराबाद में आज शाम पीएम मोदी की रैली होने वाली है. मोदी की रैली से पहले योगी और ओवैसी के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है. योगी ने ओवैसी का हश्र हैदराबाद के निजाम जैसा होने की बात कही थी. औवेसी ने इसे मोदी की सोच करार दिया है. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र बयान दिया है.


अपनी बदजुबानी के लिए मशहूर अकबरुद्दीन ने चाय वाला कहकर पीएम मोदी का मजाक उड़ाया. अकबरुद्दीन ने यहां तक कह दिया कि इतनी बार चाय वाला बोलूंगा कि कान से खून निकलने लगेगा. अकबरुद्दीन ने यह भी कहा कि पहले चायवाले थे अब प्रधानमंत्री हो, प्रधानमंत्री जैसे बन जाओ.


क्या कहा अकबरुद्दीन ओवैसी ने?
योगी आदित्यनाथ के बयान से तिलमिलाए अकबरुद्दीन ने कहा, ''हमें मत छेड़ो, मत छेड़ो चायवाले….चाय, चाय, चाय, चाय बोल रहा है, हमको छेड़ मत, याद रख इतना बोलूंगा, इतना बोलूंगा कि कान में से
पीप बहने लगेगा, खून निकलेंगे.''


अकबरुद्दीन यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, ''तुम मेरे आतिशनुमाई का मुकाबला नहीं कर सकते…बड़े- बड़ों को, मैं तो बोलूंगा कि गूंगों को भी जबान देने वाले का नाम मजलिस है, आज हमसे मुकाबला, हम क्या करें, अरे तुमने क्या किया ?''


अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''बात करे कि चाय…चाय…चाय…चाय…हर वक्त वही…नोटबंदी के वक्त…ये चाय, वो चाय….गलत चाय, नरम चाय…चाय…चाय…चाय….चाय….चाय की केतली, चाय का चूल्हा, चाय का पानी, चाय…चाय…चाय…चाय …..ये वजीर-ए-आजम है या क्या है? अरे अब वजीर-ए-आजम हैं, वजीर-ए-आजम जैसे बन जाओ.''


योगी ने कहा- BJP की सरकार बनी तो भाग ओवैसी भाग जाएंगे
तेलंगाना में धुआंधार प्रचार कर रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं. तेलंगाना के तंदूर में एक चुनावी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी को तेलंगाना से भगाने की बात कही. योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो ओवैसी को ठीक उसी तरह तेलंगाना से भागना होगा, जैसे निजामों को हैदराबाद से बाहर भागना पड़ा था.


योगी आदित्य नाथ ने कहा, ''हैदराबाद का निजाम पाकिस्तान समर्थक था. वह भारतीय गणराज्य में हैदराबाद रियासत को शामिल नहीं करना चाहता था. तब तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की सख्ती के कारण निजाम को हैदराबाद छोड़ कर भागना पड़ा.''


ओवैसी का पलटवार, कहा- मुल्क मेरे बाप का कोई भगा नहीं सकता
योगी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये मुल्क मेरे बाप का है, कोई यहां मुझे भगा नहीं सकता. योगी पर करारा तंज करते हुए ओवैसी ने कहा कि मेरे अब्बा जब जन्नत से निकलकर दुनिया में पहला कदम रखे तो हिंदुस्तान में रखे, ये हिंदुस्तान मेरे बाप का मुल्क है कोई भी मुझे यहां से नहीं निकाल सकता है.


यहां देखें वीडियो