हैदराबादः तेलंगाना विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा आज भड़क उठी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैंने अपना नाम ऑनलाइन मतदाता सूची में चेक किया लेकिन मुझे नहीं मिला. मैं इस बात को लेकर काफी हैरान हूं कि आखिर मेरा नाम कहां गया.

ज्वाला गुट्टा ने #whereismyvote हैशटैग के साथ लिखा, ''ऑनलाइन चेकिंग के बाद मैंने देखा कि मेरा नाम मतदान सूची से गायब है. मैं आश्चर्य में हूं कि आखिर मेरा नाम कहां गया. '' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''ये किस तरह का चुनाव है... सहस्यमय तरीके से मेरा नाम मतदाता सूची से गायब है.''

ज्वाला गुट्टा के इस ट्वीट के बाद उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का समर्थन मिला है. केजरीवाल ने कहा है, "ऐसा पूरे देश में हो रहा है." वहीं सिसोदिया ने कहा, "बैडमिंटन चैंपियन, अर्जुन अवॉर्डी और दो बार ओलंपिक गेम खेल चुकी गुट्टा का नाम मतदाता सूची से गायब है क्या इस पर चुनाव आयोग कुछ कहेगा?"

बता दें कि राज्य में सभी 119 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. राज्य का दर्जा मिलने के बाद पहली बार के चंद्रखेशर राव राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं.

राजस्थान-तेलंगाना में जारी है वोटिंग, जानें- किन प्लेटफॉर्म्स पर आप देख सकते हैं ABP News का एक्ज़िट पोल