नई दिल्ली: चारा घोटाले में लालू यादव को रांची की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अगले साल तीन जनवरी को सजा का एलान होगा. फिलहाल पुलिस ने लालू यादव को अपनी हिरासत में लिया है. कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''लालू जी जिस वर्ण और ग़रीबी में पैदा हुए और जिस संघर्ष के दम पर सत्ता के स्थापित गलियारों को अपने दमख़म से हिलाया वहीं सबसे बड़ा घोटाला है और उसी की सज़ा भुगत रहे है. समझें!''

  एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, ''सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वो शांति बनाए रखते हुए न्यायालय के फ़ैसले का सम्मान करें. सत्य को कोई नहीं हरा सकता. हमारी जीत होगी और ज़रूर होगी. अपना प्रेम और विश्वास बनाए रखें. जय बिहार, जय हिंद.''  

वहीं आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सीबीआई कोर्ट के आदेश खिलाफ हाईकोर्ट का रुख करेंगे. दूसरी तरफ आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि सीबीआई ने जान बूझ कर लालू को फंसाया है. उन्होंने कहा कि राजनैतिक रूप से जिस भी पार्टी को 11 अशोक रोड से खत्म नहीं किया जा सकता उन्हें जान बूझ कर फंसाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि खुद लालू ने इस मामले में सबूत दिए और एफआईआर करवाया था लेकिन आज दलित नेता पिछड़े तबके के नेताओं को फंसाया जा रहा है.

जनता दल यूनाइटेड के सांसद के सी त्यागी ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और अदालत ने जो फैसला दिया है उसका होना तय था. अपनी बातों को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव के जेल जाने के साथ ही एक अध्याय खत्म हो गया है.