मुंबई: शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस ठाकरे बुधवार को एक चुनावी रैली में मौजूद रहे. उनकी इस मौजूदगी के बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि तेजस भी राजनीति में उतरेंगे. हालांकि बाद में उनके पिता उद्धव ठाकरे ने इसे खारिज कर दिया. उद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य ठाकरे के छोटे भाई तेजस अहमदनगर जिले के संगमनेर में हुई रैली को सिर्फ देखने आए थे. हाल ही तेजस चर्चा में आए थे. दरअसल पश्चिमी घाट पर पाए गए बोइगा ठाकरेई नामक सांप की प्रजाति को खोजने में तेजस ने योगदान दिया था. इसी के चलते बाद में सांप का नाम उनके नाम पर रखा गया है.
गौरतलब है कि आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वे ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में हुए सीट बंटवारे के तहत शिवसेना 124 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी. वहीं बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं बाकी की बची 38 सीटें सहयोगियों को दी गई हैं.
बड़ा सवाल: महाराष्ट्र में अगर एनडीए सत्ता में आता है तो मुख्यमंत्री किसका होगा?
ठाकरे परिवार का पहला सदस्य चुनावी मैदान में है. ऐसे में शिव सेना के कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वे आदित्य ठाकरे को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. हालांकि सामना को दिए अपने इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने कहा कि आदित्य ने अभी राजनीति में शुरुआत की है. राजनीति में का ये मलतब नहीं कि अभी ही मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बन जाएंगे.राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. 21 अक्टबूर को सभी सीटों पर वोटिंग होनी हैं और नतीजे 28 अक्टूबर को आएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं शिवेसना को 63 सीटों पर जीत मिली थी.
यह भी देखें