Teacher Suspended In Assam: असम के कछर जिले में एक प्राथमिक स्कूल से अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां एक शिक्षक का स्कूल में गंडासा लेकर घूमने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे स्कूल से निकाल दिया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस और शिक्षा विभाग हरकत में आए और 38-वर्षीय मुख्य अध्यापक धृतिमेधा दास के खिलाफ कार्रवाई की. धृतिमेधा दास सिलचर के तारापुर इलाके का रहने वाला है. वह 11 साल से ज्यादा समय से राधामाधब स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
स्कूल में गंडासा लेकर क्यों घूम रहा था शिक्षक?
पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम स्कूल पहुंची. स्कूल में शिक्षक को गंडासे (Machete) के साथ पाया गया. शिक्षक ने दावा किया कि वह अन्य शिक्षकों की तरफ से की जा रही अनियमितताओं की वजह से गुस्साया हुआ था और गंडासा दिखाकर उन्हें सावधान करने की कोशिश कर रहा था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या होता है गंडासा?
38 साल के धृतिमेधा दास को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन हिरासत में नहीं लिया गया है, क्योंकि अन्य शिक्षकों और स्कूल की तरफ से अब तक आधिकारिक रूप से इस मामले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. गंडासा घास काटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक तरह का धारदार हथियार होता है. इसमें लकड़ी की एक लंबी छड़ी होती है, जिसमें एक छोर से जुड़ा एक ब्लेड होता है. यह एक बहुत बड़ी कुल्हाड़ी जैसा दिखता है.