N Chandrababu Naidu: तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) चीफ एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से दशहरा के लिए पार्टी के घोषणापत्र को जारी करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है. चंद्रबाबू नायडू एक महीने से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं. उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह दशहरा के लिए पार्टी का पूर्ण घोषणापत्र जारी करेंगे. उन्हें स्किल डेवलपमेंट घोटाले में 9 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. 


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखी चिट्ठी में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने लिखा कि वह जेल में नहीं हैं, बल्कि लोगों के दिलों में हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी में इस बात पर जोर दिया कि उनका मुख्य फोकस तेलुगु लोगों का विकास और उनका कल्याण है. दिलचस्प बात यह है कि महांदु की घटना आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में हुई थी. वहीं, नायडू को गिरफ्तार करने के बाद राजामहेंद्रवरम की जेल में ही कैद किया गया है. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.


चुनाव में हार के डर से वाईएसआरसीपी में जेल में डाला: नायडू


टीडीपी चीफ ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी उन्हें जेल में कैद कर लोगों से दूर रखने की कोशिश कर रही है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वाईएसआरसीपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि मनगढ़ंत साजिशों के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है. पूर्व सीएम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि उनकी गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी उनकी ओर से कार्यक्रम में शामिल होंगी. चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि उनकी पत्नी 'निजाम गेलावली' नामक अभियान के जरिए लोगों से जुड़ेंगी. 


टीडीपी चीफ के बेटे और पार्टी के महासचिव नारा लोकेश ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी की आलोचना की है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश पुलिस से कहा कि वह स्किल डेवलपमेंट घोटाला मामले में याचिका पर फैसला आने तक फाइबरनेट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार न करे.


यह भी पढ़ें: न्यायिक हिरासत में भेजे गए चंद्रबाबू नायडू, आज पूरे आंध्र प्रदेश में बंद का आह्वान