Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के नेताओं पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बेहद करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर पर शनिवार सुबह छापेमारी (Raid) की गई. पांच से ज्यादा जगहों पर ये छापेमारी जारी है. आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक, 200 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला है. अब तक की छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के तार दुबई और अन्य देशों से भी जुड़े हो सकते हैं. छापेमारी लगातार जारी है. छापेमारी रविवार शाम तक चल सकती है. 


लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में शनिवार की सुबह आयकर विभाग ने छापा मारा. बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारी पूरे काफिला लेकर रेड करने पहुंचे हैं. मालूम हो कि जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं. 


सपा ने बताया राजनीतिक प्रतिशोध


वहीं, पार्टी ने इस छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए केंद्र पर सपा नेताओं के बीच आतंक पैदा करने के लिए अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. आईटी विभाग के सूत्रों ने कहा कि यूपी के बाद एक और टीम हरियाणा भेजी गई, क्योंकि नेता के वहां भी संपर्क हैं. सूत्र ने कहा, "हमने हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की. उसके संपर्क हरियाणा में भी हैं. उनके परिसरों पर छापेमारी की गई."


कथित तौर पर आईटी अधिकारियों ने छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं. कथित तौर पर सपा नेता से संबंधित मुखौटा कंपनियों से जुड़े लोगों से आईटी अधिकारियों ने पूछताछ की. आज सुबह यूपी में जहां छापेमारी की गई, वहीं हरियाण में दोपहर में छापेमारी की गई. मामले में जांच जारी है.


ये भी पढ़ें- 


UP Election 2022: आयकर के छापे पर बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है बीजेपी, आगे ईडी और सीबीआई भी आएंगी



ABP C-Voter Survey: Uttar Pradesh में पिछले 1 हफ्ते में क्या कुछ बदला, किसको हुआ फायदा और किसको नुकसान, सर्वे में हुआ खुलासा