चेन्नई: मक्कल निधि मय्यम (MNM) पार्टी के संस्थापक और फिल्म अभिनेता कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोयंबटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इससे पहले इसी हफ्ते कमल हासन तमिलनाडु चुनाव के लिए अपनी पार्टी के 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं.


कमल हासन की पार्टी ने तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में से 154 पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी को भी टिकट दिया है. बता दें कि मक्कल निधि मय्यम अभिनेता आर सरथ कुमार की अगुवाई वाले दल एआईएसएमके और लोकसभा सदस्य परिवेन्धर के आईजेके साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने वैज्ञानिक तथा कलाम के पूर्व सहयोगी वी पोनराज को चेन्नई की अन्नानगर सीट से जबकि पूर्व आईएएस संतोष बाबू को विल्लीवक्कम सीट से उम्मीदवार बनाया है.


कमल हासन ने अपने विरोधियों की आलोचना से इंकार करते हुए हाल ही में कहा कि वह हर उस व्यक्ति की आलोचना करेंगे जो जनता का दुश्मन है. यह पूछने पर कि हाल में क्या वह विशेष रूप से द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन पर निशाना साध रहे हैं, हासन ने कहा, ‘‘अगर मैं यह तय कर लूं कि कोई व्यक्ति जनता का दुश्मन है, तो मुझे उनकी आलोचना करनी ही है.’’


हासन ने कहा, ‘‘पहले आप कहते थे कि मैं कभी उनकी (स्टालिन) आलोचना नहीं करता... (आप बताएं) मैं क्या करूं? जब मैं तय कर लेता हूं कि कोई व्यक्ति जनता का दुश्मन है तो, फिर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन है. प्रत्येक (ऐसे व्यक्ति पर) निशाना साधा जाना चाहिए... उन्हें परिणाम भुगतने होंगे.’’


उन्होंने सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के खिलाफ नरम रुख अपनाने के आरोपों से भी इंकार किया और कहा कि दोनों द्रविड़ पार्टियों को सत्ता से हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं सत्तारूढ़ पार्टी के बारे में (आलोचनात्मक तरीके से) बात कर रहा था, तब आपने पूछा था कि क्या वे (द्रमुक) मेरे मित्र हैं. मैं चाहता हूं कि गलती करने वाले सभी लोगों को सजा मिले. (अन्नाद्रमुक और द्रमुक) दोनों को हटाया जाना  चाहिए, इसमें कोई संदेह नहीं है."