तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के थिरुपथुर के पास रविवार को दो सरकारी बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका भी जताई जा रही है. इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

Continues below advertisement

मौके पर पहुंची आपातकालीन टीम

पुलिस ने बताया कि एक बस कराईकुडी जा रही थी जबकि दूसरी मदुरै जा रही थी, तभी तिरुपथुर के पास सड़क पर दोनों बसें आपस में टकरा गईं. टक्कर के बाद कई यात्री गाड़ियों में फंस गए, लेकिन स्थानीय निवासियों और आपातकालीन टीमों ने उन्हें बाहर निकाला.

Continues below advertisement

घायलों को शिवगंगा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

एक हफ्ते दो बड़ी बस दुर्घटना

तमिलनाडु में पिछले एक हफ्ते के दौरान दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दो बसों की आपस में टक्कर हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. राज्य के तेनकासी जिले में सोमवार (23 नवंबर 2025) को दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हुए थे.

मरने वालों में 5 महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस और तेनकासी से कोविलपट्टी जा रही बस टकरा गई थी. तब जांच में पता चला था कि गलती ड्राइवर की थी. मदुरै से सेनकोट्टई जा रही बस का ड्राइवर लापरवाही और तेज स्पीड में गाड़ी चला रहा था.

ये भी पढ़ें : SIR Vs FIR: संसद सत्र से पहले सोनिया-राहुल के खिलाफ केस, विपक्ष देगा साथ या अलग-थलग पड़ जाएगी कांग्रेस?