Krishnagiri Protest and Police Action News: सड़क पर बैठे एक शख्स को डंडा और लात मारने वाले पुलिस अधिकारी ने कहा है कि वो महिलाओं को छेड़ रहा था. पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद उसने सफाई में ये बात कही.
दरअसल, मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले का है. यहां के शहर होसुर में चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर गुरुवार (2 फरवरी) को हिंसा भड़क गई थी. स्थानीय लोग जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर प्रशासन से इजाजत मांग रहे थे. इजाजत मिलने में देरी होने पर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
किस पुलिस अधिकारी ने मारी शख्स को लात?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान हाईवे जाम किया गया और पथराव भी हुआ. हालात को काबू करने के लिए कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक सरोज कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे. कुछ लोग सड़क पर बैठे हुए थे. उनमें से एक शख्स पर पुलिस अधीक्षक का डंडा चला और लात भी मारी. पुलिस अधीक्षक की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
'वे दूसरे राज्यों से थे, महिलाओं को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे'
शख्स को लात मारते हुए वीडियो में दिखने पर पुलिस अधीक्षक से मीडिया ने सवाल-जवाब किया. टीओआई की खबर के मुताबिक, एसपी सरोज कुमार ठाकुर ने दावा किया कि दूसरे राज्यों के लोगों का समूह महिलाओं को छेड़ने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि वे लोग जान-बूझकर समस्या पैदा करने की कोशिश कर रहे थे और जल्लीकट्टू कार्यक्रम से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं था. बता दें कि प्रशासन के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन कई घंटों तक चला.
एक पुलिसवाले को लोगों ने बचाया
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें पथराव के दौरान के कुछ युवा एक पुलिसकर्मी को बचाते हुए देखे जा रहे हैं. कथित तौर पर पुलिसकर्मी से घटना के दौरान हाथ से सुरक्षा ढाल छूटकर गिर गई थी, इस दौरान पत्थरों की चोट से बचाने के लिए कुछ लोगों ने उसे घेरकर बचाया था.
यह भी पढ़ें- स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर साइकिल से पहुंचे विधानसभा, कंधे पर टांगा बस्ता, DMK विधायकों का अनोखा प्रोटेस्ट