तमिलनाडु में एग्जिट पोल के हिसाब से 2021 विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके गठबंधन को करारी शिकस्त मिलने जा रही है. सत्ताधारी गठबंधन राज्य की 234 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 58-70 सीट पर रह जाएगा जबकि दूसरी तरफ डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 160-172 सीटें आ सकती है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 118 सीटों की आवश्यकता होगी. ऐसे में निश्चित तौर पर एबीपी एग्जिट पोल के हिसाब से एमके स्टालिन का अगुवाई में सरकार बनने जा रही है.


किसको कितना वोट प्रतिशत?


अब आइये देखते हैं कि तमिलनाडु में आखिर किसको कितने फीसदी वोट हासिल हुआ और क्यों एआईएडीएमके गठबंधन सत्ता से दूर रह गया. एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में डीएमके गठबंधन को 46.7 फीसदी वोट शेयर मिलें हैं. जबकि दूसरी तरफ एआईडीएमके गठबंधन सिर्फ 35 फीसदी वोट ही मिल पाए. तो वहीं टीटीवी दिनाकरण की अगुवाई वाली एएमएमके को 3.8 फीसदी और अन्य को 14.5 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है.


किसको कितना वोट शेयर का नुकसान?  


पिछली बार यानी 2016 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में डीएमके को 38.8 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ था. ऐसे में इस बार उसे 7.9 फीसदी वोट शेयर अधिक मिलने जा रहा है. जबकि, एआईएडीएमके को पिछले चुनाव में 43.7 फीसदी वोट मिला था, ऐसे में उसे एग्जिट पोल के हिसाब से 8.7 फीसदी वोट शेयर का नुकसान होने जा रहा है.


बात अगर अन्य की करें तो उसे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में पिछली बार 17.5 फीसदी वोट शेयर मिला था जबकि इस बार अन्य को वोट शेयर में 3 फीसदी का घाटा हो रहा है.


   


तमिलनाडु चुनाव में किसका किससे गठबंधन?


तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियां अपने खेमे को मजबूत करने के लिए गठबंधन कर राज्य के सियासी मैंदान में उतरी थीं. राज्य में जहां एक तरफ एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. एआईडीएमके-बीजेपी गठबंधन के साथ है- पीएमके, टीएमएमके, पीडीके, एआईएमएमके, पीटीएमके, पीबीके, एमआरएमके और टीएमसी.


 तो वहीं दूसरी तरफ डीएमके के साथ कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, एमडीएमके, केएमडीके, आईयूएमएल, एमएमके, टीवीके, एटीपी और एआईएफबी चुनाव मैदान में थी.


जबकि, कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के साथ एआईएसएमके, आईजेके और टीएमजेके चुनावी मैदान जीतने के लिए साथ आई थी. इसके साथ ही टीटीवी दिनाकर की पार्टी एएमएमके के साथ असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, डीएमडीके और एसडीपीआई मैदान की बाजी मारने उतरी थीं. तमिलनाडु की 234 सीटों के लिए एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग हुई थी.


[नोट: बंगाल में 8 चरणों के लिए वोटिंग आज खत्म हुआ जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हुई थी. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 लाख 88 हजार 473 मतदाताओं से राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 85 हजार वोट शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.]