तमिलनाडुः अन्नाद्रमुक से हटाये गये उपमुख्यमंत्री के भाई ओ राजा, ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों का आरोप
एजेंसी | 19 Dec 2018 08:23 PM (IST)
थेनी जिले से आने वाले ओ राजा पंचायत संस्था के पूर्व प्रमुख थे. पलानीसामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं जबकि पनीरसेल्वम उपमुख्यमंत्री हैं.