IAF Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य 12 अन्य लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. इस घटना के बाद आज हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिससे काफी हद तक घटना की वजह का पता लगाया जा सकेगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जो कल दोपहर को वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 के दुर्घटना होने से महज कुछ समय पहले का है.


हालांकि, वायुसेना की तरफ से इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. इस वीडियो में ऊपर उड़ते हुए हेलिकॉप्टर की आवाज सुनाई दे रही है और अचानक उसके बंद होने के बाद वहां पर मौजूद लोग अचानक रुक कर उस ओर देखने लग जाते हैं. एक व्यक्ति यह पूछता है- क्या हुआ? क्या यह गिरा या दुर्घटनाग्रस्त हो गया? दूसरा जवाब देता है- हां.






गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सेना के अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश मौत हो गई जब वे सभी कोयंबटूर के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से वेलिंगटन जा रहे थे. हेलिकॉप्टर में सवार सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह ही जिंदा बच पाए, जिनका वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल में काफी नाजुक स्थिति में इलाज चल रहा है. जनरल रावत छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) जा रहे थे.  


इधर, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन लोगों में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका,  उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे. सभी पार्थिव शरीर को आज शाम दिल्ली लाया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है और उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है. सीडीएस विपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच एयर मार्शल मानविंदर सिंह करेंगे.  


ये भी पढ़ें:


IAF Chopper Crash: कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे वाली जगह से मिला ब्लैक बॉक्स, खुल सकते हैं हादसे के राज


IAF Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसा या साजिश? पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने जताया शक, कहा- NIA जांच करे